6 Best Golden Principle Know Should Read in Hindi
Six powerful golden principle to perfect and successful in your business.
1.Fix Dream(स्पष्ट सपने)
सपने बनाएं
सपने वह नहीं है जो आप नींद में देखते हैं सपने तो वह है जो आपको सोने नहीं देते हैं।
यह लाइन बहुत ही मशहूर और सच्ची है, क्योंकि किसी भी क्रांतिकारी व्यक्ति जो अपने जीवन में सफल होना चाहता है वह सबसे पहले अपने सपनों को बोलता है वह जानता है कि उसके सपने सरकार हो या ना हो फिर भी वह पूरी ताकत से मेहनत करेगा, किसी भी Successful के पीछे यदि कोई सबसे बड़ा विलेन और हीरो है तो वह है आपके सपने आप अपने सपनों से कितना प्यार करते हैं आप से बेहतर कोई नहीं जानता,
बड़े सपने बनाएं और आप अपने सपने को क्यों पूरा करना चाहते हैं इस पर भी ध्यान केंद्रित करें। सपने कई तरह के हो सकते हैं बड़े सपने छोटे सपने। एक बेहतरीन और समझदार व्यक्ति की पहचान कुछ ऐसे हैं कि वह कभी भी बड़े सपने को पूरा जल्द करने की कोशिश नहीं करते हैं ना ही वह अपने सपने को पूरा करने के दौरान उबाऊ होते हैं,
अमीर और कामयाबी का सिद्धांत है पहले आप अपने छोटे छोटे सपने को पूरा करें उसके बाद उसे बड़े सपनों में बदले।
2.Set Goal
बिना किसी छोटे बड़े लक्ष्य (Goal)के बीना अपने सपने का पीछा करने का मतलब है कि आप आसमान में तीर चला रहे हैं।
सिर्फ सापने देखने से कुछ भी नहीं होता है, सपने तो हर कोई देखता है, लेकिन अपने सपने को पूरा करने की काबिलियत आप जैसे लोग ही कर पाते हैं जो कि आज अपने सपने को पूरा करने के लिए हमारे ब्लॉग पर आए हैं।
किसी भी सपने या लक्ष्य को पूरा करने के लिए इंसान के अंदर चाहत होनी चाहिए, कुछ लोग आपको ऐसे भी मिलेंगे जिनके पास सपने तो है लेकिन वह कुछ करते ही नहीं है, और कुछ लोग आपको ऐसे मिलेंगे जिनके पास सपने भी हैं अलग से भी हैं और वे उसे पूरा करने के लिए हमेशा कोई ना कोई प्रतिक्रिया और जानकारियां एकत्रित करते हैं कि कैसे वे अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
मान के चलिए आपको 2022 में एक मोटरसाइकिल लेनी है और आपके पास सपने और लक्ष्य दोनों है क्या हो यदि आप 2022 में मोटरसाइकिल ना ले पाए तो जाहिर सी बात है आप बहाने बनाएंगे और बोलेंगे कि इस बार पक्का मैं 2023 में मोटरसाइकिल लेकर दिखाऊंगा।
अधिकांश लोग सपने ना पूरे होने के पीछे किसी अन्य व्यक्ति या परिवार, अपनी गरीबी, समय ना मिल पाना, जैसे लोगों और परिस्थितियों को दोष देते हैं जबकि मैं ऐसा नहीं मानता।
क्या कोई आपको रोकता है जब आप स्वास लेते और श्वास छोड़ते हैं।
अमीर और Successful का सिद्धांत है लक्ष्य बनाएं और लक्ष्य के अनुसार अपने सपने पर काम करें।
3.Manage your Time
खोया हुआ धन, खोया हुआ वस्तु , खोया हुआ इज्जत, खोई हुई सत्ता, संसार की वास्तु और ऐसो आराम को वापस तो लाया जा सकता है, परंतु खोया हुआ समय कभी भी आपको वापस नहीं मिलता।
यदि हम समय की बात करें तो समय अनंत है इसकी कोई व्याख्या नहीं है, इस दुनिया में इंसान अपने आप को, अपने परिवार को अपने धन को, अपने पालतू जानवर को, उसके हित में जो भी हो उसे काबू तो कर पाता है, परंतु समय को काबू करने में बड़े से बड़े सफल व्यक्ति और कुशल व्यक्तियों के पसीने छूट जाते हैं।
मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आप अपने समय को काबू नहीं कर सकते, आप अपने समय को सिर्फ बांध सकते हैं, आदतों से।
सफल और कामयाब होने का तीसरा सिद्धांत है अपने समय को अपने आदतों के अनुसार बंधे है, आपका भविष्य आपके आदतों पर निर्भर करता है।
4.Study
अनपढ़ वह नहीं है जो पढ़ना नहीं जानता है अनपढ़ तो वह है जो सीखना नहीं चाहता है।
मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं और दावा भी करता हूं कि अधिकांश लोग अपनी शीर्ष मंजिल पर पहुंच करके यदि असफल हो जाते हैं तो वह है लगातार नहीं सीखने का कारण।
मान के चलिए आप एक व्यापार को शुरू करने के लिए 1 साल से मेहनत कर और आखिरकार आपने अपने बिजनेस से 2022 में अच्छा मुनाफा कमाया, यह प्रक्रिया 2 से 3 सालों तक चलती रही, अचानक से आपका मुनाफा कम हो गया या आना ही बंद हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
सबसे पहला जिम्मेदार होगा आपके बिजनेस को करने का तरीका।
दूसरा कारण आपने समय के साथ अपने बिजनेस को नहीं बदला, क्योंकि आप अपने बिजनेस को करने के दौरान सीख ही नहीं रहे थे आपको लगा कि आप अपने बिजनेस को पुराने तरीकों से और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
और अंततः आपके जैसा कोई दूसरा व्यक्ति आपकी बिजनेस को शुरू करता है और आप से अधिक मुनाफा कमा कर दिखाता है उसके पीछे सिर्फ एक ही कारण है उसने नए तरीके से बिजनेस को शुरू करने का तरीका सिखा, बिजनेस में उतार-चढ़ाव होता है और ऐसे में यदि आप हमेशा अपडेट ना रहे तो आप अपने बिजनेस में पिछड़ जाएंगे।
बिल गेट्स जो कि दुनिया के मशहूर और सबसे धनी व्यक्ति हैं उनका मुकाबला पूरे विश्व में कोई नहीं लेकिन फिर भी आश्चर्य की बात यह है कि इतने सारे धन होने के बावजूद भी आज भी वे किताबे पढ़ते हैं।
अतः सफल और कामयाब होने का चौथा सिद्धांत लगातार सीखते रहे,
5.Improve your skills
बेसक ! बेहतरीन बात किसी ने कही है कि आप ज्यादा मेहनत करके ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं, यदि आपको ज्यादा पैसा कमाना है तो आप खुद पर काम करें,
और खुद पर काम करने का मतलब है improve your Skills.
वे सारी जानकारी आप सीखे जो आपके बिज़नस को और भी बेहतरीन बना सकता है, आप वैसे लोगों से मिले जो आपके व्यवसाय में उन्नति कर चुके हैं।
Note:-आप से बेहतर इंसान इस दुनिया में कोई भी नहीं है, हमेशा वैसे लोगों के संगत में रहे जो आपके वर्तमान कार्य को और आपके भविष्य को बेहतर बना सकें।
आत: सफल और कामयाब होने का पांचवा सिद्धांत है "खुद पर मेहनत करें"।
6.Protect Your Health
आप किसी भी काम को बेहतरीन तरीके से तभी कर पाएंगे जब आपका शरीर और आपका दिमाग बेहतरीन सोच सके और काम कर सके।
Read Also:-
Power of Network Marketing | Direct Selling के 10 ज़बरदस्त Benefits | MLM |
IDSA की पूरी जानकारी | IDSA Company Review & Benefits all about IDSA
MLM vs job who is better कौन ज्यादा बेहतर पूरी जानकारी.
Top 30 best direct selling bussiness update 2021 list
Mlm succes tips सफलता के अचूक मंत्र
Best 10 Network Marketing Mastery book 10 ऐसे किताब जो आपको पढ़ना चाहिए
Best 10 network Marketing Youtube channel 10 ऐसे यूट्यूब चैनल जो आपको सफल बनाएगाi
17 best benfits of direct selling indutsry इस बिजनेस के 17 फायदे जो आपको जनन जरूरी है
20 new Habits become you successful in mlm 20 आदते आपको 100% सफल बनाएगी.
Mlm bussiness benfits all About
MLM क्या है?फायदे,नुकशान और [Fees, Income,Return पूरी जानकारी]
बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया,
यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी, पुरानी और जबरदस्त भी है लेकिन आज के समय में सच्ची नहीं है, और विश्वास करने के काबिल भी नहीं हैं।
ध्यान रहे आपका सेहत ही आपके लिए सबसे बड़ा धन है। यदि आप धन कमाने के चक्कर में आप अपने दोनों पैर को गवा दें तो क्या आपके पैर वापस आ सकते हैं नहीं आ सकते,
लेकिन आप अपने पैर को बचाने के चक्कर में धन को छोड़ दे तो वह धन वापस मिल सकता है।
लगभग 19वीं शताब्दी में लोग पैसे को अधिक अहमियत देते थे लेकिन आज 20वीं शताब्दी है आज लोगों का माइंडसेट बदल चुका है, लोग अपने स्वास्थ्य को प्रथम स्थान पर रख रहे हैं और धान को दूसरे स्थान पर।
एक सेब खाइए और डॉक्टर से दूर रहिए!
बात सही है परंतु विश्वसनीय नहीं है यह तब की बात थी जब लोग शुद्ध खाना खाया करते थे, लेकिन आज रसायनिक युग में यह सब बेकार बातें हैं।
अतः सफल और कामयाब होने का छठवां सिद्धांत है अपने शरीर की देखभाल करें। आपका शरीर ही आपके लिए सब कुछ हैं।