Legal network marketing companies in india 2021-2022 Review
In this Post:-
Future of direct selling in india
List of legal network marketing companies in india
Benefits of network marketing in india
legal mlm vs Scam mlm industry
Scope of direct selling in india
Direct Selling news & Report sheet Review pdf
जब भी नेटवर्क मार्केटिंग का ख्याल लोगों के अंदर आता है तो हमेशा एक ही बात समझ में आती है वही कंपनी जो लोगों का पैसा लेकर भाग जाती है या वही कंपनी जो लोगों को रातोंरात अमीर बनने का सपना दिखाती है।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस legal mlm कंपनी की एक बेहतरीन विषय में, मैं इस पोस्ट में काफी दिनों से कुछ लिखना चाह रहा था, आज की जानकारी में हम लीगल नेटवर्क मार्केटिंग industry के बारे में जानेंगे।
Future of direct selling in india
"भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य बहुत उज्ज्वल और लोगों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है जिससे कि एक आम इंसान अपने सपने को इस बिजनेस के माध्यम से पूरा कर सकता है लेकिन यह तभी संभव है जब वो एक सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़े।"
आज के समय में भारत में बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां आ चुकी है लेकिन Vestige, Modicare, Safeshop and Glaze Galway जैसी कंपनियों पर भरोसा करना शायद फायदे का सौदा हो सकता है, फिर भी आज कई लोग अनजाने में या जाने में या भ्रमित होकर के अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का शिकार हो जाते हैं और अपना भविष्य और समय और पैसा तीनो बर्बाद करते हैं।
भारत में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस का इतिहास और विस्तार।
"मन के चलिए सन 1995 तक भारत में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के बारे में शायद ही कभी लोगों ने सोचा होगा कि एक बिजनेस आएगा और लोगों के सपने पूरे करेगा और साथ में बहुत सारे लोगों के साथ धोखाधड़ी भी होगा। डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस सुनने और समझने में जितना ज्यादा आसान है वही करने में मुश्किल।"
हम इसे कुछ ऐसे कंपनी के बाद करने वाले हैं जो कि भारत में शुरुआती दौर में आया था और जो आज भी legal तरीके से काम कर रहा है।
सबसे पहले नंबर पर जो कंपनी आती है वह है:-
Avon Industry & RCM more
ऊपर मे जो नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के नाम जान रहे हैं शायद आप भी इन कंपनियों को जानते होंगे जो कि पुराने समय से भारत में कार्यरत है और अपने बेहतरीन उत्पादों और सेवाओं के लिए जानी जाती हैं। जिन लोगों ने शुरुआती समय में इन कंपनियों से जुड़ा वे आज अपने सपने को पूरा कर रहे हैं और एक सफल नेटवर्क लीडर बन चुके हैं। और इन लीडरों का वर्णन किताबों ,Ebook,और कंपनी के मैगजीन और कैटलॉग में भी है।
Ficci,Idsa,Fdsa और Wfdsa जैसी संस्थाएं की नजर अब भारत पर है क्योंकि भारत ही एकमात्र 150+ करोड़ की आबादी वाला देश बन चुकी है और ऐसे में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां नेटवर्क मार्केटिंग के व्यवसाय से बड़ा पैसा कमाया जा सकता है, बताया जाता है कि नेटवर्क मार्केटिंग की ताकत असीमित है। और यह एक बेहतरीन बिजनेस कंसेप्ट बन सकता है जो की भारत की आर्थिक स्थिति को सुधार करने में सहयोग कर सकता है ।
नेटवर्क मार्केटिंग के Top 10 mlm youtuber जिन्होंने डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस पर Top 10 MLM Book लिख रखी है जिसे पढ़कर भारत मैं डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस की ताकत को समझा जा सकता है।
2016 के बाद जब से Idsa ने अपनी गाइडलाइन जारी की है तब से भारत में डायरेक्ट सेलिंग में काफी बदलाव देखने को मिला है और सुधार भी ऐसे में नेटवर्क मार्केटिंग को हल्के में ना ले क्योंकि ऐसा नहीं है कि गाइडलाइन जारी होने के बाद कंपनियां legal तरीके से ही काम करें,
List of legal network marketing companies in india
Benefits of network marketing in india
ऐसे तो नेटवर्क मार्केटिंग के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन इसमें 95% लोग अपने सपने को पूरा करना और अधिक पैसे कमाने के लालच में ही आते हैं हालांकि इसमें से 90% लोग जॉइनिंग के 1 महीने के अंदर ही कंपनी को छोड़ देते हैं बाकी बचे लोग 6 महीनों के अंदर ही। बाकी के लोग 2 से 5 सालों में जोकि सीखते हैं और सिखाते हैं।
"जिन लोगों ने डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस किया है उनका कहना है कि इस इंडस्ट्री के बहुत सारे फायदे हैं जो कि इस प्रकार है": -
Unique concept बिजनेस
पैसों की आजादी
समय की आजादी
खुद का बिजनेस
कम निवेश में अधिक profit
लंबे समय तक चलने वाला बिजनेस
कभी भी कहीं भी इस बिजनेस को किया जा सकता है।
सभी को एक जैसा मौका प्रदान करने वाला बिजनेस बिना किसी भेदभाव जाति धर्म प्रथा के।
जनरेशन to जनरेशन प्लान वाला बिजनेस।
काम करो एक बार और पैसा आयेगा बार-बार
रचनात्मक और रोचक वाला बिजनेस।
अपने आप को बेहतर तरीके से जानने वाला बिजनेस
लोगों को रोजगार आत्मविश्वास और प्रतिभाशाली बनाने वाला बिजनेस।
अधिक मुनाफा मुनाफा के साथ अधिक रिस्क वाला बिजनेस।
Read Also:-
Mlm vs job companies better for carriers
7 Benefits of network marketing in Hindi
17 Amazing Benefits of Multi level marketing
20+mind-blowing mlm Habbit become Success in Hindi
Legal Mlm vs Scam network marketing companies?
legal mlm in india
"यह कुछ legal m.l.m. के नाम है जो कि भारत में बहुत तेजी से Growth कर रहे हैं:-
Vestige Business
Modicare Industry
Amway India
Herbalife Nutrition
Glaze trading India industry
Safeshop india
Mi Lifestyle global private limited
Naswiz Retails
Altos industry
And More"
Scam mlm in india
"ऐसी कंपनी आज जो लोगों के लिए pyramid scheme & जल्दी अमीर बनने वाला plan वाला प्लान लेकर आती है और इनकी ट्रेनिंग में आपको जल्द ही अमीर बनने के बारे में बताते हैं और भी लोगों को जोड़ने के लिए कहती है ऐसे कंपनी में बहुत ज्यादा झूठ बोल जाता है।
कंपनियां आकर्षक ऑफर और भारी discount के साथ आती है और लोगों का पैसा अपनी कंपनी में निवेश कराकर के कुछ प्रोडक्ट ओर सर्विस सेवाएं आपको प्रदान करआती है और खराब होने पर पुनः नया service देने का वादा करते हैं, और लोग इनके झांसे में आते हैं और इस तरीके से कंपनी का काम होता है और कंपनी भाग जाती है।
Scam mlm company list in India
Stock Guru India (500 crores Scam)
Gold Sukh (300 crore Scam)
Eve miracles (500-800 crores Scam)
Aashirwad Mercantile Pvt Ltd
Aaroh Distribution Pvt. Ltd
Akash Deep Pariwar private limited & more 100 Scam companies
Source:- strategyindia.com
"Idsa के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया है कि भारत में अभी बहुत सारे ऐसे mlm कंपनियां है जो लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की साजिश में लगी है जो कि हमारे नियम और कानून को धोखा देकर अपना व्यापार कर रही हैं" और लोगों को गुमराह कर रही है ऐसे में उसके प्रति सशक्त होना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है। जिसमें कि यदि किसी व्यक्ति के साथ डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के प्रति धोखाधड़ी होती है तो वह बेफिक्र होकर IDSA official IDSA/complaint.com पर शिकायत करें।
यदि चाहे तो भारत का नागरिक खुद एक समझदार व्यक्ति बन सकता है किसी कंपनी से जुड़ने से पहले आईडीएसए के guidelines को पढ़े और समझे क्योंकि इसमें ऐसी बहुत सारी तमाम बातें बताई गई है जिसे की बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों फॉलो नहीं करती है और मनमाने तरीके से अपना बिजनेस करती है।
जो लोग इस बिजनेस को आसान और कम मेहनत में अधिक पैसा कमाने वाला बिजनेस समझते हैं और इसमें अपना पैसा बिना सोचे समझे लगाते हैं बिना कंपनी की छानबीन किए कंपनी से जुड़ जाते हैं वह लोग गलत कंपनियों के हत्थे चढ़ जाते हैं और कभी भी पैसा नही कमा पाते हैं और अपने खोए हुए पैसे को वापस पाने के लिए कई लोगों को शिकार भी बना लेते हैं, जिसमें के यह लोग खुद की जिंदगी और दूसरे की जिंदगी भी बर्बाद करते हैं।
Scope of direct selling in india
यदि भारत में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के भविष्य के बारे में बात की जाए तो इसका भविष्य बहुत ही सुनहरा आश्चर्यजनक परिणाम और सबसे बेहतरीन बिजनेस साबित हो सकता है। जो लोग इस बिजनेस में काम कर रहे हैं उनको तो इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी है ही परंतु जो लोग इस बिजनेस में नहीं काम कर रहे हैं उनको भी इस बिजनेस में धीरे-धीरे रुचि आने लगी है और ऐसे में लोग अब नेटवर्क मार्केटिंग की तरह धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं।
2025 तक तकरीबन डेढ़ करोड़ लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से जुड़े होंगे जिसमें की 75 फ़ीसदी महिलाएं होंगे लेकिन बात यह है कि 2025 तक किस कंपनी से लोग ज्यादा जुड़ेंगे क्या यह कंपनियां भारती होंगे या विदेशी कंपनियां होगे इस वक्त ही बताएगा।
दरअसल बात यह है कि विदेशी कंपनियों (Amway, Oriflame Sweden, Avon industry and Dxn international की नजर भारत पर है क्योंकि विदेशी कंपनियों ने भारत से जितना मुनाफा कमाया है उससे ज्यादा मुनाफा आज तक किसी देश से नहीं कमाया है और यही बात नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों को और ज्यादा भारत की ओर आकर्षित कर रही हैं।
भारत में हर साल तकरीबन 100 से ज्यादा Direct Selling based FMCG industry खुल रही है जो कि आने वाले भविष्य के लिए खतरा साबित हो सकती है। यह जरूरी नहीं है कि जिस कंपनी के पास IDSA का मेंबरशिप प्लान हो या वाह सरकारों के मापदंडों के अनुसार काम कर रही हो वह कंपनी legal हो।
क्योंकि (ऐसी बहुत सारी कंपनियां सामने आई है जो कि अपने पुराना काले कारनामों पर सफेद पर्दा ढक रही है और आज के समय में अपने आप को ईमानदार साबित करना चाहती हैं। हालांकि ऐसे कंपनी पर विश्वास करना आपके ज्ञान के ऊपर है।)
Direct Selling news & Report sheet
हम डायरेक्ट सेलिंग के कुछ प्रमुख रिपोर्ट और सर्वे के बारे में जानेंगे जिसमे की कंपनियों ने अपने रिपोर्ट जाहिर किए है।
FDSA Federation Report & guidelines
IDSA organization Guidelines for mlm
My Opinion
मेरे ख्याल से नेटवर्क मार्केटिंग जितना बेहतरीन बिजनेस है उससे ज्यादा है लोगों को इस बिजनेस को समझना इस बिजनेस के उन पहलुओं पर ध्यान जो बीत चुका है या कहे तो आप जिस भी कंपनी से जुड़ना चाहते हैं यह जुड़े हैं उसके बीते हुए कल के बारे में जरूर जाने क्योंकि लोग motivated या लोगों(leaders, distributor, income Proof,Car, bike, House or company offers से प्रभावित होकर के उनके साथ उनकी कंपनी में जुड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं और अधिकांश लोग यही सबसे बड़ी गलती करते है।
https://www.bussinesslegend.com/2021/11/legal-mlm-companies-in-usa-2021-2022.htmlConclusion
I hope you like this today Legal network marketing companies in india 2021-2022 Review post is benefits for your knowledge and your family friends to to choose Top MLM companies in India so how much you like this post comment here and inspired our team members 😀